Miss Bihar 2012
शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में देर रात तक चली मिस बिहार 2012 प्रतियोगिता में संजना को मिस बिहार चुना गया। शिवांजलि और हर्षा क्रमशः फर्स्ट और सेकेंड रनर अप चुनी गईं। फाइनल राउंड में कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ओसियन विजन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पूर्व मिसेज वल्र्ड अदिति गोवित्रकर और पूर्व मिस इंडिया नेहा हिंगे बतौर जज मौजूद थीं। फाइनल में कुल पांच राउंड हुए। बॉलीवुड राउंड, इन्ट्रोडेक्शन राउंड, कॉकटेल राउंड, कैजुअल राउंड और आईक्यू राउंड के जरिए प्रतियोगियों की प्रतिभा को परखा गया।
प्रतियोगिता के दौरान पिछले साल मिस बिहार की तीनों विजेताओं ने इस मौके पर डांस प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने जयश्री और प्रवीण सिन्हा द्वारा डिजाइन किए गए शॉर्ट और गाउन परिधानों में कैट वाक किया।